पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने खींची तैयारी, अमित शाह कर सकते है बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 09:26 AM (IST)

चंडीगढ़/पटियाला: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में अग्रिम तैयारी कर ली है। इस मकसद के लिए पार्टी ने उन लोकसभा हलकों की पहचान की है जहां पार्टी की जीत की संभावनाएं अधिक हैं। नइसके तहत पटियाला सीट को भाजपा अपने लिए मजबूत सीट मान कर चल रही है इसीलिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 जनवरी को पटियाला पहुंच रहे हैं जहां वह एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे।  अमित शाह की इस पहली रैली के साथ अन्य विरोधी पार्टियों  के हक्का-बक्का रहने  के आसार से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकरजमीनी स्तर पर गतिविधियां शुरू होने लगीं हैं। भाजपा के जिला प्रधान और शिरोमणि कमेटी मैंबर जत्थेदार सुरजीत सिंह गढ़ी और पूर्व जिला प्रधान व लुधियाना के इंचार्ज हरिन्द्र कोहली ने 29 जनवरी को पटियाला में अमित शाह की रैली होने की बात की पुष्टि की है।

कैप्टन अमरेंद्र का परिवार टिकट का दावेदार 
सूत्रों के मुताबिक पटियाला सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का परिवार टिकट का प्रबल दावेदार है। मौजूदा समय में मैंबर पाॢलयामैंट महारानी परनीत कौर कैप्टन अमरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी हैं और कांग्रेस पार्टी की तरफ से सांसद हैं। सूत्रों का बताना है कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह अपनी बेटी बीबा जयइन्द्र कौर के लिए टिकट के इच्छुक हैं। सूत्र बताते हैं कि 29 जनवरी की रैली की तैयारी की सारी कमांड भी बीबा जयइन्द्र कौर ही संभाल रही हैं। संभावना प्रबल है कि अमित शाह बीबा जयइन्द्र कौर के नाम का रस्मिया ऐलान करने की जगह उनके नाम की तरफ इशारा करके वर्करों को संकेत दें। इस दौरान 15 जनवरी को बीबा जयइन्द्र कौर के जन्मदिन पर एक विशेष पार्टी रखी गई थी जिसमें राजनीतिक गतिविधियों क साथ-साथ अमित शाह की रैली के बारे विशेष तौर पर चर्चा हुई। बीबा जयइन्द्र कौर की तरफ से रैली से संबंधित ड्यूटियां लगाई जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News