पंजाब में आज नशा मुक्ति यात्रा की शुरूआत, CM Mann ने किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 02:15 PM (IST)

जालंधर/नवांशहर: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नवांशहर में 'नशा मुक्ति यात्रा' की शुरुआत की। इस दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने डिफेंस कमेटी के सदस्यों से सीधा संवाद भी किया। नशे के प्रति जागरूक करते हुए भगवंत मान ने कहा कि अगर घर में कोई नशा करता है तो सबसे ज्यादा दुख महिला को ही होता है, चाहे वह मां हो, बहन हो या पत्नी, क्योंकि महिला को ही घर का चूल्हा चलाना होता है और वह जानती है कि नशा घर को बर्बाद कर देगा।

पंजाब के स्कूलों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वहपंजाब के सरकारी स्कूलों की सूरत बदल रहे हैं। अब तो सरकारी स्कूलों में भी दाखिला मिलना मुश्किल हो गया है। इस अवसर पर भगवंत मान ने नवांशहर में एक शानदार स्टेडियम बनाने की घोषणा की ताकि गांवों से भी बच्चे यहां आकर खेल सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News