गुरदासपुर में गरजे अमित शाह, PM मोदी की 9 साल की गिनाई उपलब्धियां

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 05:33 PM (IST)

गुरदासपुर  (विनोद): आज स्थानीय अनाज मंडी में देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तीखे हमले करते हुए कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री कम तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पायलट ज्यादा लग रहे हैं । आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल को अगर केरला चेन्नई या फिर अन्य शहरों में जाना होता है तो भगवंत मान उनके लिए विमान का इंतजाम करते हैं। पंजाब के खर्चे पर केजरीवाल खूब ऐश कर रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि पंजाब का पैसा लुटाया जा रहा है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 साल में किए बेमिसाल कामों का पूरा ब्यौरा जनता के समक्ष रखा उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की ओर से लोक हित में बहुत कार्य किए गए हैं पंजाब की जनता आज नरेंद्र मोदी की बदौलत आयुष्मान योजना का सुख मान रही है । उन्होंने कहा कि पंजाब के 18 लाख परिवार आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं। पंजाब से धान में गेहूं की खेती की लिफ्टिंग करके सीधा पैसा किसानों के खाते में डाला जा रहा है जबकि बिचौलियों को खत्म कर दिया गया है। वहीं 26 दिसंबर को छोटे साहिब जादों के शहीदी दिवस को पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है ।

 पाकिस्तान स्थित करतारपुर कॉरिडोर जिसे लोग दूरबीन से देखा करते थे इंटरनेशनल बॉर्डर पर इसे खोलकर मोदी ने सभी सिखों का दिल भी जीता है। जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान जिन्होंने प्रदेश की महिलाओं से प्रतिमाह एक हजार रुपए उनके बैंक खाते में डालने का वादा किया था, झूठा व खोखला साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन काल में ऐसी झूठी सरकार कभी नहीं देखी है। भगवंत मान सरकार ने सत्ता में आने से पहले लोगों को यह कहा था कि अवैध खनन से 20000 करोड़ पर का मुनाफा कमाएंगे जबकि ऐसा नहीं हो पाया है। यहां तक की लड़कियों के शगुन स्कीम के तहत का 51 हजार रुपया दिया जाएगा वह तो झूठा प्रमाणित हो ही रहा है सच्चाई यह है कि अब तक पंजाब में 15 हजार आवेदन पेंडिंग पड़े हैं। 

भारतीय जनता पार्टी की ओर से 1 माह के अंदर-अंदर अमृतसर में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए एक सेंटर खोला जा रहा है । जहां से प्रदेश भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। जिसकी शुरूआत आने वाले एक माह में कर दी जाएगी। उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने अपने 7 वर्ष के कार्यकाल मे 7 आई.आई.टी.,7 एमस तथा 390 से अधिक यूनिवर्सिटी बनाई हैं। इसी तरह से हजारों नेशनल हाईवे बनाए है तथा अभी यह विकास अभियान जारी है। इस मौके पर देश के दो अन्य मंत्री विजेंद्र सिंह शेखावत, पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, मनप्रीत सिंह बादल, सुनील जाखड़, सहित भारी संख्या में प्रदेश की भाजपा लीडरशिप उपस्थित थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News