UK भागने की फिराक में थी Amritpal की पत्नी kirandeep, पुलिस ने Airport पर रोका
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 03:22 PM (IST)

पंजाब डेस्कः असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को आज फिर तीसरी बाद विदेश जाने से रोका गया। दरअसल, किरणदीप आज दिल्ली एयरपोर्ट से UK जाने के लिए फ्लाइट लेने पहुंची थी। लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने उन्हें रोक लिया, जो उससे पूछताछ कर रही है।
खबरों के मुताबिक किरणदीप कौर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था, हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले किरणदीर कौर को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया था, जहां से वह लंदन जाने वाली थी लेकिन उनसे 3 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था।