अमृतसर बम इम्प्लांट मामला : आतंकियों को जाली आधार कार्ड पर सिम मुहैया करवाने वाला काबू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 10:16 AM (IST)

लुधियाना (राज): अमृतसर बम इम्प्लांट मामले में लुधियाना सी.आई.ए.-2 की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जवद्दी कलां के रहने वाले आरोपी बवनीत सिंह उर्फ मिक्की को काबू कर लिया है।

आरोपी मिक्की ने ही पहले से पकड़े गए आरोपी हरमिंदर सिंह उर्फ सोनी से फर्जी दस्तावेजों पर सिम लेकर आरोपी फतेहवीर सिंह और हरपाल सिंह को दिए थे। आरोपी बवनीत सिंह को अदालत पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। इंस्पैक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि कुछ दिनों पहले अमृतसर में सब-इंस्पैक्टर की गाड़ी के नीचे आई.ई.डी. बम इम्प्लांट किया गया था जोकि कार वॉश करने वाले ने देख लिया और हादसा टल गया था।

सी.सी.टी.वी. फुटेज में नजर आने वाले 2 आरोपियों फतेहवीर सिंह और हरपाल सिंह को पहले ही काऊंटर इंटैलीजैंस के ए.डी.जी.पी. आर.एन. ढोके की टीम ने पकड़ लिया था। उनसे पूछताछ में पता चला था कि इसमें लुधियाना का युवक भी शामिल है। जब जांच आगे बढ़ी तो सबसे पहले दुगरी पुलिस ने हरमिंदर सिंह उर्फ सोनी को पकड़ा था जिसकी मोबाइल शॉप थी और उसी ने फर्जी दस्तावेजों पर सिम प्रोवाइड करवाए थे। उससे पूछताछ में पता चला कि उसने बवनीत सिंह को सिम दिए थे जिसने सिम फतेहवीर तक पहुंचाए थे। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि शुरूआती जांच में शहर के 5 सितारा होटल में जो सी.सी.टी.वी. फुटेज मिली थी, उसमें बवनीत उर्फ मिक्की की फुटेज मिली थी जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी मिक्की के खिलाफ पहले से इरादा-ए-कत्ल, नशा तस्करी और मारपीट का केस दर्ज है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Her


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News