अमृतसर कोरोना कहर जारी, आज इतने नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 08:12 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): पंजाब सरकार द्वारा एक तरफ कोरोना वायरस की पाबंदियों को हटा दिया गया है दूसरी तरफ अभी भी जिले में लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को 3 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 2 मरीज कोरोना की बीमारी से ठीक हुए हैं जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 7 रह गई है। जानकारी के अनुसार कोरोना के मामले अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुए कि सरकार द्वारा पाबंदियों को हटा दिया गया है। जिले में लगातार मामले दर्ज किए जा रहे हैं कोरोना की बीमारी से अभी तक जिले में 1682 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 59388 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें से 57699 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने लोगों को अपील की कोरोना के मामले चाहे कम हो रहे हैं परंतु लोगों को अभी भी सावधानियां बरतनी चाहिए। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाई है वह जरूर लगवा ले क्योंकि बचाव का एकमात्र सहारा वैक्सीन ही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News