Amritsar : एयरपोर्ट पर यात्री से पकड़ा लाखों का सोना, पूछताछ जारी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 09:57 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर एयरपोर्ट पर एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर चेकिंग दौरान एक यात्री से करीब 808 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 49 लाख बनती है। उक्त यात्री यह सोना गुप्तांग में छिपा कर ला रहा था, लेकिन बाडी स्कैनर के दौरान उक्त यात्री की असलियत सामने आ गई और पुलिस ने उसे धर दबोच लिया। आरोपी की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन पूछताछ लगातार जारी है। फिलहाल अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।