Amritsar : बार्डर पर फिर से घुसपैठ, ड्रोन के जरिए भेजी 8 करोड़ की हेरोइन बरामद
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 06:44 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): अमृतसर के बार्डर एरिया में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है कि बीएसएफ अमृतसर सेक्टर की टीम ने सीमावर्ती गांव अवन बसु के इलाके में तीन पैकेट हीरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्कीट में कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बी.एस.एफ. ने फिलहाल हेरोइन के पैकेटों को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार हीरोइन को पीले रंग के पैकेट में पैक करके ड्रोन के जरिए भेजा गया था।