Amritsar : तस्करी के बड़े षड्यंत्र का पर्दाफाश, 5 करोड़ की हीरोइन सहित दो ड्रोन जब्त
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 11:28 PM (IST)
अमृतसर : अमृतसर से बड़ी खबर है। बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) अमृतसर सेक्टर की टीम ने सीमावर्ती गांव हवेलिया और नौशेरा डला में दो अलग-अलग मामलों में 5 करोड़ रुपये मूल्य की हीरोइन और दो ड्रोन जब्त किए हैं। यह घटना सीमा सुरक्षा और तस्करी रोकने के प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण है और इससे यह साबित होता है कि तस्कर बड़े पैमाने पर ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई की योजना बना रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, गांव हवेलिया में बीएसएफ ने एक बड़ा हेगजाकॉप्टर ड्रोन जब्त किया है। यह ड्रोन 10 से 15 किलो वजन उठाने में सक्षम है, जो इसे ड्रग्स और अन्य अवैध सामान की तस्करी के लिए काफी खतरनाक बनाता है। वहीं, गांव नौशेरा डला में बीएसएफ ने एक मिनी पाकिस्तान ड्रोन को कब्जे में लिया।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि बड़े ड्रोन पकड़ने से यह स्पष्ट हो गया है कि तस्करों ने सीमाओं के माध्यम से विशाल मात्रा में हीरोइन और हथियारों की सप्लाई करने की कोशिश की थी। बड़े ड्रोन की पकड़ाई यह संकेत देती है कि तस्कर तकनीकी रूप से उन्नत उपकरणों का इस्तेमाल कर सीमाओं पर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।



