Big News: अमृतसर में पुलिस-तस्कर के बीच मुठभेड़, अवैध हथियार और करोड़ों की हेरोइन बरामद

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 08:28 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला अमृतसर में देर रात पुलिस और तस्करों के बीच  मुठभेड़ हो गई। दरअसल, तरनतारन की तरफ से अमृतसर जा रहे नशा तस्करों को सुखेवाल नाके पर पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन वे अपनी थार को लेकर फरार हो गए। पीछा करते हुए अमृतसर पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को टक्कर मार रोका। इस दौरान पुलिस और तस्करों के बीच फायरिंग हो गई। 

जानकारी के अनुसार अमृतसर स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि तस्कर गुरलाल सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी धनोये खुर्द अपनी नई थार कार (नंबर A/F) में अवैध हथियार और नशीले पदार्थ लेकर अमृतसर की तरफ आ रहा है।  पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए सुखेवाल पर नाका लगा लिया। जैसे ही गाड़ी वहां पहुंची पुलिस की तरफ से उन्हें रोकने के लिए इशारा किया गया लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पीछा करते हुए पुलिस ने मानावाला के पास तस्कर की थार रोकने में सफलता हासिल की।

वहीं तालाशी के दौरान  तस्कर से चाइना मेड 30 बोर का एक पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपी से 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने  अमृतसर के थाना चाटीविंड में केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News