Amritsar : क्राइम व नशे को लेकर पुलिस एक्शन मोड में, DIG ने किए बड़े खुलासे

punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 06:17 PM (IST)

अमृतसर : जिले में क्राइम व नशे को लेकर अमृतसर पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। इस संबंध में एक प्रैस कांफ्रैंस करते हुए अमृतसर पुलिस डी.आई.जी. ने बताया कि जो पिछले समय में जो 8 किलो हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की गई थी, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों से 17,60,000 हजार इंडियन करंसी व यू.एस. डालर बरामद किए हैं। पुलिस ने 1 मार्च से लेकर अब तक 337 नशा तस्करों को काबू किया है और काफी मात्रा में नशा भी बरामद किया है वहीं 192 केस दर्ज किए गए हैं। पिछले ग्रनेड हमलों के लगभग सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। हां कुछ हाल ही के केस पैंडिंग हैं, जिनमें आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। 

उन्होंने बतााय कि अमृतसर पुलिस ने एक कत्ल केस में 2 शूटरों को हिमाचल के सोलन से गिरफ्तार किया है। इस दौरान 1 आरोपी गंभीर जख्मी भी हुआ है तथा एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है। आरोपी को फिलहाल अस्पताल भर्ती करवाया गया है। आरोपियों से पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान बिशंबर सिंह, शरणजीत सिंह व बिक्रमजीत सिंह के रूप में हुई है, जिसमें से 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News