छात्रों ने निकाला Toilets की सफाई का अनोखा तरीका

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 02:16 PM (IST)

अमृतसरःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान भी देश को गंदगी से राहत नहीं दिला सका है। आम तौर पर हर राज्य में गंदगी के ढेर देखने को मिल जाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल रेलवे स्टेशनों के शौचालयों का  भी होता है। पर अब गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शौचालयों की सफाई के लिए नई तकनीक ईजाद की है।

इसके जरिए जब भी कोई व्यक्ति शौचालय का इस्तेमाल करके बाहर निकलेगा तो उसका दरवाजा खुद ब खुद बंद हो जाएगा। यह दरवाजा तभी खुलेगा जब सफाई कर्मी यंत्र में लगे चिप को अपने कार्ड से खोलेगा। इससे सफाई कर्मचारियों की जवाबदेही होगी कि उन्होंने सफाई क्यों नहीं की। यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फिलहाल इसे अमृतसर रेलवे स्टेशन के शौचालयों में लगाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News