यात्रियों को राहत, सिटी स्टेशन से सप्ताह में 2 दिन चलेगी अमृतसर-सहरसा फैस्टिवल स्पेशल ट्रेन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 09:53 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): यू.पी. बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है कि अब सप्ताह में 2 दिन अमृतसर-सहरसा एक्सप्रैस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन जालंधर सिटी होते हुए चलेगी। किसानों के धरने की वजह से अमृतसर रूट पर केवल शहीद एक्सप्रैस और गोल्डन टैंपल एक्सप्रैंस ट्रेनें हीं चल रही है। नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रैस, हरिद्वार जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रैस सहित कई ट्रेनें जहां रद्द कर दी गई हैं, वहीं सचखंड एक्सप्रैस, पश्चिम एक्सप्रैस सहित कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।

विवाह शादियों का सीजन होने के कारण यू.पी.-बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या इन दिनों काफी बढ़ गई है। इस रूट के लिए अमृतसर से केवल एक ही ट्रेन शहीद एक्सप्रैस चल रही है। जिसमें लंबी वेटिंग चल रही है। वेटिंग लिस्ट लंबी होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अब रेलवे विभाग ने सहरसा-अमृतसर-सहरसा (04624/04623) ट्रेन चलाकर यात्रियों को राहत दी है। सोमवार को पहले दिन यह ट्रेन शाम 7 बजे सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन से 266 यात्री जालंधर सिटी स्टेशन पर उतरे। यह ट्रेन बुधवार और शनिवार को अमृतसर से वाया जालंधर सिटी होते हुए सहरसा के लिए चलेगी।

शहीद एक्सप्रैस आज से वाया सहारनपुर होते हुए चलेगी
रेलवे विभाग ने अमृतसर से चलकर जयनगर की ओर जाने वाली शहीद एक्सप्रैस (04674) का रूट बदल दिया है। यह ट्रेन पहले वाया दिल्ली होते हुए चलती थी जोकि आज से वाया सहारनपुर, मुरादाबाद होते हुए चलेगी। रेलवे विभाग ने इस संबंध में संबंधित विभागों को नोटिफिकेशन जारी कर दी है। सूचना के मुताबिक रिजर्वेशन सिस्टम में भी बदलाव कर दिया गया है। अब शहीद एक्सप्रैस में सहारनपुर रूट के यात्री सीट बुक करवा सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News