Amritsar से सनसनीखेज खबर, बाजार में Couple के साथ रूह कंपा देने वाला कांड

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 03:30 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला अमृतसर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक सैलून मालिक को  गोली मारी गई। 

जानकारी के अनुसार अमृतसर के गेट हकीमा में करीब 10 लोगों ने रास्ते पर जा रहे सैलून मालिक को घेर लिया, जो अपनी पत्नी के साथ बाजार से घर लौट रहा था। इस दौरान हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद वह गंभीर घायल हो गया। घायल सैलून मालिक का कहना है कि  हमलावर उसकी दुकान पर बाल कटवाने आते हैं जबकि अन्य युवक भी उसके पास आता है।

 बस इसी बात की रंजिश में हमलावरों ने उसे रास्ते में घेरकर बेरहमी से पीट डाला। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने सैलून मालिक के पैर पर गोली भी चला दी, जिससे वह घायल हो गया। तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया।  वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News