पंजाब में बड़ा हादसा: बस की छत पर बैठे श्रद्धालुओं में से तीन की मौत, कई घायल
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 11:47 PM (IST)

अमृतसर (जशन : अमृतसर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे शहर को झकझोर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, मुक्तसर साहिब से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस अमृतसर के तारां वाला पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस की छत पर बैठे करीब 15 श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए, जिनमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रद्धालुओं से भरी बस सेवा कर लौट रही थी और चालक ने उसे अल्फा वन मॉल (अब नेक्सस मॉल) के सामने बने बीआरटीएस मार्ग से निकालने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर बीआरटीएस स्टेशन की ऊंचाई (एलिवेशन) सामान्य सड़क की तुलना में काफी कम है। जब बस स्टेशन के नीचे से गुजरी, तो छत पर बैठे श्रद्धालु लेंटर से टकरा गए और नीचे सड़क पर गिर पड़े। घटना इतनी अचानक हुई कि बस चालक को हादसे का तुरंत पता नहीं चला और वह गाड़ी आगे बढ़ाता रहा। पीछे से आ रहे राहगीरों और अन्य वाहनों के चालकों ने जब घायल श्रद्धालुओं को सड़क पर गिरा देखा, तो उन्होंने बस को रुकवाया और हादसे की सूचना पुलिस को दी।
जानकारी अनुसार अमृतसर-जांलधर जीटी रोड स्थित तारांवाला पुल के नज़दीक बीआरटीसी लेन में रात को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बस की छत्त पर बैठी सवारियां एक के बाद एक कुल पांच बीआरटीसी लेन में बस खड़ी होने वाले लैंटर से टकराकर नीचे सड़क पर गिर पड़े। पता चला है कि इनमें से तीन को मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक गंभी रूप से घायल है और एक अन्य को चोटे लगी है, लेकिन उसकी जान खतरे से बाहर है। पता चला है कि बस की छत्त पर इस दौरान कुल 15 सवारियां बैठी हुई थी।
प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त बस सुबह ही श्री मुक्तसर साहिब से श्रद्वालुओं को लेकर अमृतसर पंहुची थी। सभी ने यहां आकर सेवा की और रात के वक्त जांलधर जी.टी रोड से वो वापिस श्री मुक्तसर साहिब की ओर निकले तो बस ड्राईवर ने अपनी बस को बीआरटीसी लेन में डाल दिया। इससे इस रूट पर तारांवाला पुल के पास लेन में जहां मैट्रो बसें सवारियां लेने के खड़ी होती है, वहां पर पड़े हुए लैंटर से बस की छत्त पर बैठी 5 से ज्यादा सवारियां टकरा गई और वो नीचे सड़क पर गिर पड़े।
प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि घटना घटित होने के बाद भी बस के ड्राईवर को कुछ पता नहीं चला। इस दौरान सड़क पर गुजर रहे लोगों ने बस वाले के पीछे वाहन लगाकर उसे रूकवाया। लेकिन तब तक कापी देर हो चुकी थी। पता चला है कि 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें से 2 नाबालिग ही है। जबकि एक अन्य मृत्क की आयु 22 वर्ष के करीब है। हादसे के बारे पता चलते ही बस ड्राईवर मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलते ही थाना मकबूलपुरा की इंचार्ज मैडम अमनदीप कौर मौके पर पंहुची और सारी छानबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि बस में बैठी सवारियों का कहना था कि बस तेज नहीं थी, परंतु अंधेरा होने के कारण बीआरटीसी के लेन में पड़ा लैंटर पर वो तथा छत्त पर बैठी सवारियां देख नहीं पाई और उससे टकराकर नीचे सड़क पर गिरते गई। उन्होंने बताया कि तीनों शवों की पहचान की जा रही है और शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।