ड्यूटी कर रहे रेल कर्मियों में डर का माहौल, कोरोना टैस्ट करवाने की उठने लगी मांग

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 03:45 PM (IST)

जालंधर, (गुलशन): लॉकडाउन के चलते ट्रेनों का आवागमन ठप है। ज्यादातर रेलकर्मी अपने घरों में बैठकर कामकाज देख रहे हैं। वहीं रेलवे फाटकों, रेल लाइनों की रिपेयर और माल गाडिय़ों की मेंटिनैंस करने वाले कर्मचारी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। एक ओर जहां जनता में करोना वायरस का खौफ पाया जा रहा है, वहीं ड्यूटी कर रहे रेलकर्मी सोशल डिस्टैंसिंग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।  इन पर  कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है, जोकि किसी भी समय इन्हें अपनी चपेट में ले सकता है।  खुदा न करे अगर ऐसा कहीं हो गया तो रेल प्रशासन को इसे संभालना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में कम से कम रेल कर्मियों की ड्यूटी पर लगाने के अलावा सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा पालन करने की जरूरत है।

पंजाब केसरी ने शुक्रवार को अपने जालंधर संस्करण में रेलवे कर्मियों पर कोरोना वायरस के खतरे से संबंधित समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद रेल कर्मियों के अलावा परिजन भी काफी सकते में आ गए हैं। उन्होंने रेल प्रशासन से मांग की है कि विपरीत परिस्थितियों में काम करने वाले सभी रेल कर्मियों का करोना टैस्ट अवश्य करवाया जाए। क्योंकि देखने में आया है कि जिन लोगों में किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं पाया गया उनका भी कोरोना टैस्ट पॉजिटिव आया है, इसलिए बिना देरी किए सभी का टैस्ट होना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ सी.डी.ओ. उपकार विशिष्ट का कहना है कि कर्मचारियों कि रोजाना बुखार चैक किया जा रहा है। और उन्हे सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News