इलाके में दहशत का माहौल, इस हालत में मिला बैंक मैनेजर का शव
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 02:50 PM (IST)
पंजाब डेस्क: लुधियाना स्थित अमरपुरा इलाके से सनसनीखेज खबर सामने आई है। इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। अमरापुरा इलाके में केनरा बैंक के मैनेजर ने भेदभरे हालातों में फांसी लगा ली है। मृतक की पहचान विनोद मसीह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह पिछले डेढ़ साल से उक्त इलाके में किराए पर रह रहा था। बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर का शव लटक रहा था तो तब उसने महिलाओं के अंडर गारमेंटस पहने हुए थे और उसके हाथ रस्सी से बंधे हुए थे। सभी अधिकारी और कर्मचारी उक्त घटाना की सूचना मिलने के बाद हैरान है। बता दें कि बैंक मैनेजर विनोद कुमार फिरोजपुर का रहने वाला था। उसका एक बेटा और बेटी हैं। परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जब मकान मालिक ने उक्त बैंक मैनेजर का दरवाजा खटखटाया तो वह बाहर नहीं आया है। संदिग्ध अवस्था में मकान मालिक ने इलाके के पार्षद व अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी और पुलिस सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद एस.एच.ओ. अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने वहां पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here