सांड को डंडे से भगाने की कोशिश पड़ी भारी, गुस्से में सांड ने किया हमला, गाड़ियों को भी रौंदा

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 04:20 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में पहले ही कई लावारिस पशुओं के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें मासूम बच्चों से लेकर बड़ों तक की जान जा रही है, लेकिन फिर भी प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। पंचकुला से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ एक आदमी एक सांड द्वारा बुरी तरह घायल हो गया।

PunjabKesari

सेक्टर 26 में एक सांड ने हमला कर उस व्यक्ति को घायल कर दिया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर भी वायरल किया जा रहा है ताकि प्रशासन सो सके।

PunjabKesari

हमला करते समय बेकाबू हुए बैल ने वाहनों को भी रौंद दिया
पंचकुला सेक्टर -26 में पिछले दिन, जब आदमी ने उसे डंडे से दूर भगाने की कोशिश की, तो सांड ने उस पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं, बैल ने व्यक्ति को मारने के बाद उसका पीछा किया, इस दौरान वह आदमी उसे से हटाने की कोशिश करता रहा, लेकिन बैल ने मारना शुरू कर दिया।

PunjabKesari

इस दौरान सांड ने वाहनों पर भी गुस्सा दिखाया। सांड 4 से 5 घंटे तक सड़कों पर भटकता रहा। पूरे दिन लोगों में दहशत का माहौल रहा। इसके बाद लोगों ने नगर निगम को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद कर्मचारियों ने आकर इसे नियंत्रित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News