अकाली दल में शामिल होने के बाद सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए अनिल जोशी
punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 02:01 PM (IST)

अमृतसर: किसानी के मुद्दे पर आवाज़ उठाने और अपनी ही पार्टी की तरफ से निकाले गए अनिल जोशी 20 अगस्त को शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने के बाद आज सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इस मौके पर उनके साथ अकाली दल में शामिल होने वाले सभी पूर्व भाजपा नेता भी मौजूद थे। अनिल जोशी ने कहा कि वह वाहेगुरु का शुक्राना करने और पार्टी की चढ़ती कला के लिए अरदास करने के लिए वह गुरुद्वारा साहिब पहुंचे हैं।
इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए अनिल जोशी ने कहा कि किसान भाईचारे के हक में आवाज बुलंद करने पर जब उनकी पार्टी ने उन्हें पार्टी से निकाला था, तब भी उन्होंने वाहेगुरु जी के दर पर आकर अरदास की थी कि वाहेगुरु जी उन्हें सही रास्ता दिखाने, जिसके चलते वह जनता की सेवा कर सकें। इस संबंधी जब शिरोमणि अकाली दल की तरफ से उनकी बाज़ू पकड़ी गई तो वह 20 अगस्त को चण्डीगढ़ में उस पार्टी में शामिल हुए। इसीलिए आज वह वाहेगुरु का शुक्राना और पार्टी की चढ़ती कला के लिए अरदास करने के लिए सचखंड श्री हरिमंदिर साहब में पहुंचे हैं।