साहिबजादों की शहादत को लेकर शिक्षा मंत्री का अहम ऐलान

punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 06:36 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के अतुलनीय बलिदान से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की  है। उन्होंने राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को 4  साहिबजादों की शहादत को समर्पित विशेष सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया। इस  संबंधी शिक्षा विभाग की तरफ से ऐजूसैट्ट के द्वारा प्रसिद्ध शख्सियत की तरफ से शहीदी जोड़ मेल की महानता बारे लैक्चर करवाया जाएगा जिसके साथ पंजाब के छात्र सीधे तौर पर जुड़ेंगे। आज जारी प्रैस बयान में परगट सिंह ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूलों, कालेजों और यूनिवर्सिटियों को निर्देश दिए गए हैं कि पोहो के सर्दियों के महीनों की महान घटनाओं में उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई और धर्म की खातिर आत्म-त्याग का इतिहास छिपा है, जिस कारण हमारी नौजवान पीढ़ी को इस बारे अवगत करवाना हमारा फर्ज बनता है जिससे इतिहास के महान मूल्यों और सिद्धांतों को जानकर अगली पीढ़ी का मार्गदर्शन किया जा सकता है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: यूथ अकाली दल के प्रधान पर अंधाधुन्ध फायरिंग, गंभीर जख्मी

शिक्षा मंत्री ने कहा कि श्री चमकौर साहिब में बड़े साहिबजादों बाबा अजीत सिंह जी और बाबा जुझार सिंह जी और श्री फतेहगढ़ साहिब में माता गुजरी जी, छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतह सिंह जी की अतुल शहादत की उदाहरण दुनिया में कहीं नहीं मिलती। ये घटनाएं हमें सच्चाई के लिए लड़ने के लिए प्रेरित करती हैं। परगट सिंह ने कहा कि इस संबंधी सभी शैक्षिक विभाग अपनी-अपनी, संस्थायों में किसी एक दिन कम से कम एक घंटे का प्रोग्राम करके बच्चों को उनकी जीवनी बारे बताए। शिक्षा विभाग की तरफ से सभी स्कूलों को बाकायदा पत्र जारी करके श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी, उनके समूचे परिवार, खास कर 4 साहिबजादों की शहीदी बारे बच्चों को जानकारी देने के लिए कहा गया और 23 दिसंबर तक एक घंटो का प्रोग्राम करवाया जाए। इसमें भाषण मुकाबले, शबद गान, क्विज और पेंटिंग के करवाए जाएं।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News