पंजाब की 2 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब है वोटिंग

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 05:20 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत निर्वाचन आयोग ने पंजाब की 2 राज्य सभा सीटों के लिए चुनावों का ऐलान किया है। दरअसल, यह सीटें कांग्रेस की अंबिका सोनी और बलविंदर सिंह भूंदड़ का कार्यकाल खत्म होने से खाली हो रही हैं।

आयोग ने इन 2 सीटों पर  10 जून को चुनाव का ऐलान किया है। दोनों का कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो रहा है। बताया जा रहा है कि इन चुनावों के लिए 24 से 31 मई तक नामांकन होंगे और 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद जरूरत पड़ी तो 10 जून को वोटिंग होगी। 

आपको बता दें कि सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के 5 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इनमे जालंधर के रहने वाले क्रिकेटर हरभजन सिंह, फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अशोक मित्तल, पार्टी के पंजाब सह इंचार्ज राघव चड्‌ढा, लुधियाना से इंडस्ट्रियलिस्ट संजीव अरोड़ा और दिल्ली IIT के प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक का नाम शामिल है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News