पंजाब की नहरों में पानी छोड़ने की घोषणा, जारी हुआ शेड्यूल
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 07:03 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार ने खरीफ के मौसम दौरान नहरों में पानी छोड़ने का कार्यक्रम जारी किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जल संसाधन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 21 से 28 अगस्त 2024 तक सरहिंद नहर प्रणाली की नहरें जैसे सिधवां ब्रांच, बठिंडा ब्रांच, बिस्त दोआब नहर, अबोहर ब्रांच और पटियाला फीडर की पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी एवं पांचवी क्रमशः प्राथमिकता के आधार पर चलेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि भाखड़ा मुख्य लाइन से निकलने वाली नहरें, जो ग्रुप 'ए' में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा, जबकि घग्गर लिंक और इसकी घग्गर शाखा और पीएनसी, जो ग्रुप 'बी' में हैं, को पानी मिलेगा। शेष पानी दूसरी प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार, सरहिंद फीडर से निकलने वाली सभी सहायक नदियों, जो ग्रुप 'ए' में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा, जबकि सरहिंद फीडर से निकलने वाली अबोहर ब्रांच लोअर और उसकी सहायक नदियों, जो ग्रुप 'ए' में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा। समूह 'बी' को शेष पानी दूसरी प्राथमिकता के आधार पर मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि लाहौर शाखा और उसकी सहायक नदियों को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा। मुख्य शाखा निचली, कसूर शाखा निचली और सबरौन शाखा और उनकी सहायक नदियों को क्रमशः शेष पानी मिलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here