पंजाब में Registry कराने वालों के लिए जरूरी खबर, हो गई बड़ी घोषणा
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 09:13 AM (IST)
लुधियाना: पंजाब में रजिस्ट्री कराने वालों के लिए अहम खबर है। दरअसल, पंजाब सरकार ने एन. ओ.सी. की शर्त खत्म करने के बाद रजिस्ट्री करने का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन कुछ शातिर लोग दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर सरकार के आदेशानुसार रजिस्ट्री कराने का प्रयास कर रहे हैं।इसको लेकर साहनेवाल सब-रजिस्ट्रार कार्यालय ने लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि अब जो भी व्यक्ति 500 गज तक के प्लॉट की रजिस्ट्री कराने साहनेवाल सब-रजिस्ट्रार कार्यालय आएगा, उसे अब अपने प्लॉट का पुराना बयाना, जो 31 जुलाई तक हुआ होगा, कि असल कॉपी साथ लगानी होगी, और जिस व्यक्ति ने जिस रजिस्ट्री मालिक से प्लॉट खरीदा है, उसे अब असल रजिसट्री को तहसील में साथ लाना होगा, नहीं तो उक्त व्यक्ति की रजिस्ट्री नहीं की जाएगी।
साहनेवाल सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में कई लोगों द्वारा सरकारी दस्तावेजों पर कटिंग करके 31 जुलाई के समय के अंदर रजिस्ट्री करवाने के प्रयास किए गए, लेकिन सब-रजिस्ट्रार कार्यालय साहनेवाल के कर्मचारियों द्वारा रजिस्ट्री नहीं की गऑई है। सब-रजिस्ट्रार कार्यालय ने अब रजिस्ट्री कराने आए लोगों को प्लॉट के बयाने और प्लॉट की रजिस्ट्री की असल कॉपी साथ दिखाने के बाद ही अब प्लॉट की रजिस्ट्री करने का ऐलान किया है। सब-रजिस्ट्रार कार्यालय साहनेवाल के रजिस्ट्री क्लर्क गुरप्रीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर बहसबाजी करने पर उतर आए है , क्योंकि रजिस्ट्री करवाने के लिए कुछ चलाक एजेंट प्लॉट के बयाने और प्लॉट की रजिसट्री की फोटो कॉपी लगाकर रजिस्ट्री करवाना चाहते है।
फोटो कॉपी में भारी खामियां दिखाई दे रही हैं, इसके तहत जब उन लोगों से मूल दस्तावेज दिखाने को कहा जाता है, जिससे तहसील का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मूल दस्तावेज अपने साथ तहसील में अवश्य लाना होगा, ताकि रजिस्ट्री कराते समय उसे किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।