एक और AAP नेता विवादों में, ड्रग्स बेचने के लगे आरोप

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 06:52 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर) : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार यह वादा करके आई थी कि राज्य को नशा मुक्त किया जाएगा, लेकिन नशा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और अब आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ड्रग्स बेचने का आरोप लगने लगा है। समाज सेवी संगठनों और हिंदू संगठनों ने आज अमृतसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र के सेंट्रल से नेता सुभाष सहगल के ऊपर को ड्रग्स बेचने का आरोप लगाए हैं। संगठनों का कहना है कि सुभाष सहगल लगातार क्षेत्र में ड्रग्स बेचने का काम कर रहा हैं, लेकिन विधायक अजय गुप्ता की शह होने पर पुलिस भी उससे कोई कार्रवाई नहीं कर रही। बताया जा रहा है कि सुभाष सहगल द्वारा एक समाज सेवी संगठन चलाया जा रहा है, जिसमें एक महिला भी शामिल है जोकि उसके हर बुरे काम में साथ दे रही है। संगठनों ने पंजाब सरकार और पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि सुभाष सहगल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

सुभाष सहगल ने लगाए आरोपों को बताया झूठ

बीते दिनों हिन्दू संगठनों और कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी जिसमें सुभाष सहगल के ऊपर ड्रग्स और सट्टे का कारोबार करने का आरोप लगा था। इस पर बोलते हुए, सुभाष सहगल ने कहा कि वह कई सालों तक कांग्रेस में रहे लेकिन पार्टी की गलत नीतियों की वजह से वह 'आप' में आ गए। उनके साथ रहने वाला एक व्यक्ति सेठी आम आदमी पार्टी के विधायक से पैसे मांगता था और पैसे नहीं देने पर वह कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर उसके खिलाफ षड़यंत्र रच रहा है। ड्रग्स और सट्टा लगाने वाले अमृतसर में पूर्व डिप्टी सी.एम. हैं जिनके पार्षद ड्रग और सट्टे का कारोबार कर रहे हैं।  उनके निर्वाचन क्षेत्र के पार्षदों ने पिछले कुछ वर्षों में कई संपत्तियां बनाई हैं, जिनकी जानकारी सरकार को लेनी चाहिए। उन्होंने कहाल पिछले दिनों उन्होंने नशे के खिलाफ एक बड़ी समागम करवाया था जिससे उसके विरोधी घबरा गए जिस कारण वह ऐसी चालें चल रहे हैं। 

गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष सहगल, जो वर्तमान में आम आदमी पार्टी के नेता हैं, उन पर पहले धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसमें सुभाष सहगल पर कबूतरबाजी का आरोप लगा था। अब देखना यह होगा हिन्दू संगठनों द्वारा लगाए आरोप कितने साबित होते हैं और आने वाले समय में पुलिस सुभाष सहगल पर कार्रवाई करते है या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News