Vigilance का एक और Action, ए.एस.आई. रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 08:59 PM (IST)

अमृतसर (सागर) : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान मंगलवार को थाना चाटीविंड, अमृतसर जिले में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई) हरपाल सिंह को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते काबू किया है। इस संबंधी जानकारी देते विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त पुलिस कर्मचारी को वरयाम सिंह निवासी गांव उदोनंगल, बाबा बकाला की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से सम्पर्क कर बताया है कि उसके रिश्तेदारों का गांव गुरवाली के नजदीक एक कार में हादसा हो गया था और कार सवारों में से एक ने अमृतसर के एक अस्पताल में ज़ख्मी हालत में दम तोड़ दिया था। शिकायतकर्ता ने आगे दोष लगाया कि उक्त पुलिस कर्मचारी इस मामले का तफ़तीशी अफ़सर है और हादसे में नुकसानी गई कार को थाने में लाने के लिए 5000 रुपए रिश्वत की मांग की है।  

प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषों की प्राथमिक जांच के बाद अमृतसर रेंज से विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया है और दोषी पुलिस कर्मचारी को शिकायतकर्ता और उसके रिश्तेदार कश्मीर सिंह की मौजूदगी में रिश्वत के तौर पर 5000 रुपए लेते हुए दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में मौके पर ही काबू कर लिया गया।  इस सम्बन्धी मुलजि़म ए.एस.आई. के खिलाफ विजीलैंस थाना अमृतसर रेंज में केस दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे की जांच जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News