टिकरी बार्डर से आई एक और बुरी खबर, अब इस जिले के किसान ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 04:29 PM (IST)

नाभा (राहुल): केंद्र सरकार के काले कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसानों की तरफ से लगातार संघर्ष किया जा रहा है। इसी बीच टिकरी बार्डर से एक बुरी ख़बर सामने आई है। यहां धरने के दौरान गांव तुंगा के किसान धन्ना सिंह (65) की दिल का दौरा पड़ने कारण मौत हो गई।

मृतक किसान भारतीय किसान यूनियन एकता से जुड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि मृतक किसान का अंतिम संस्कार उनके गाँव में ही किया जाएगा। बताने योग्य है कि मोदी सरकार के काले कानूनों को रद्द करवाने के लिए किसान कड़ाके की ठंड में संघर्ष कर रहे हैं परन्तु सरकार अपने अड़ियल रवैये को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।

सरकार खिलाफ संघर्ष दौरान अब तक कई किसानों की मौत हो चुकी है। किसानों का कहना है कि जब तक मोदी सरकार काले कानून वापस नहीं लेती, आंदोलन इस तरह ही जारी रहेगा, फिर चाहे कुछ भी हो जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News