Breaking News: पंजाब में फिर एक और बड़ा धमाका, BSF का जवान घायल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 01:36 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के गुरदासपुर जिले में बी.ओ.पी. चौंतरा बॉर्डर के पास एक बड़े विस्फोट की खबर सामने आई है। इस बीच बी.एस.एफ. का एक जवान भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि बी.एस.एफ. के जवान को हरे रंग का कंटेनर मिला था जो सरहद की बाड़ नजदीक छिपा कर रखा था। वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि बाड़ पार खेती करने वाले किसानों को टारगेट किया जाना था।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात बी.एस.एफ. की चौंतरा बी.ओ. पी. सैनिक कंटीली तार के पास ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें बी.एस.एफ. का एक जवान घायल हो गया। घायल सैनिक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पता चला है कि सीमा पर बाड़ करीब आई.ई.डी. को छिपा दिया गया था और तलाशी अभियान के दौरान अचानक विस्फोट हो गया। इस घटना के बाद बम निरोधक दस्ते की टीम और बी.एस.एफ. तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here