Jalandhar Model Town Accident: सड़क पर तड़पते रहे बाप-बेटा, एक और खौफनाक CCTV आई सामने

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 04:13 PM (IST)

जालंधर : शहर में कल पॉश एरिया मॉडल टाउन में बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को लेकर अब एक और CCTV सामने आई है। इसमें साफ दिखाई दे रही है कि कैसे रेस लगा रही थार और XUV कार ने सड़क किराने खड़े बाप-बेटे को टक्कर मार दी है। इस संबंधी सोशल मीडिया मृतक की भतीजी ने एक वीडियो शेयर की है। वहीं परिवार का कहना है कि इस मामले को 48 घंटे बीत चुके हैं लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बताया जा रहा कि घटना को अंजाम देने वाला गाड़ी सवार प्रभावशाली हैं तभी पुलिस द्वारा अभी कोई एक्शन नहीं लिया गया है।  

घटना की सामने आई दूसरी CCTV में दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार थार ने बाप बेटे को टक्कर मारी जिससे बॉडी उछल कर सड़क पर आकर गिरी। इसके बावजूद कार सवारों ने उन्हें देखा और आगे बढ़ गए। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि टक्कर के बाद भी दोषी चालक ने कैसे संदीप शर्मा को सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया।

वहीं घटना को लेकर मृतक की बेटी ने अपना लिखित बयान दर्ज करवाए हैं। उसने पुलिस को बताया कि घटना के समय कार का नंबर लिख लिया था, जिसे अब अपने तौर पर जांच करने पर पाया कि उसे निश्चय उर्फ कृष्णा पुत्र संजीव वर्मा निवासी ब्लाक-बी, मॉडल हाउस जालंधर चला रहा था, जिसमें इसका भाई अभिषेक उर्फ अभी व इसका एक दोस्त साथ में बैठे थे। इस संबंधी हमारे पास वीडियो भी आई है। वह अपनी कार (PB08 EF 0900 मार्का XUV 500) तेज रफ्तार से चला रहा था। इसी बीच उसने हमारी कार ब्रेजा  नंबर (PB08EM 6065, मार्का) ब्रेजा जोकि सड़क किनारे खड़ी थी, जिसमें मैं और मेरी मां बैठे ही थी और भाई व पिता बाहर खड़े थे। इस दौरान उन्होंने हमारी कार को पीछे से टक्कर मारी, जिससे सड़क पर खड़े पिता व भाई उछल कर सड़क पर दूसरी और जा गिरे और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद कार सवार मौके पर फरार हो गए। परिवार का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाएंगे वह संस्कार नहीं करेंगे।

दूसरी और पुलिस का इस मामले में बयान सामने आया है, जिसमें आदित्य, आईपीएस, डीसीपी मुख्यालय जालंधर ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया पर एक दुर्घटना के बारे में एक समाचार रिपोर्ट वायरल हुई है जिसमें 2 तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच टक्कर के परिणामस्वरूप बाप-बेटे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित सड़क किनारे खड़े थे, जब एक कार ने नियंत्रण खो दिया और उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस थाना डिवीजन 6 जालंधर में धारा 106, 281, 324 (4), 324 (5) बीएनएस के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News