सिंघु बॉर्डर के संघर्ष में शामिल एक और किसान ने तोड़ा दम
punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 05:35 PM (IST)

समराला (गर्ग): कृषि कानून रद्द करवाने के लिए दिल्ली की सरहदों पर संघर्ष कर रहे किसानों की जान जाने के मामले लगातार आ रहे है। देर रात यहां के नजदीकी गांव ढंडे के निवासी 63 साल के किसान नायब सिंह की सिंघू बार्डर में सख्त बीमार होने से मौत हो गई।
मृतक किसान के पुत्र हरप्रीत सिंह जो ख़ुद भी पिछले 1 महीने से सिंघू बार्डर के संघर्ष में शामिल है, ने बताया कि उसके पिता 22 जनवरी को दिल्ली पहुंचे थे और उस दिन से वह वहीं थे। 4 दिन पहले अचानक उनकी हालत बिगड़ने पर वापस गांव लेकर आए और यहां इलाज दौरान सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने उनको चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया, परंतु रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। किसान की मौत पर अलग-अलग किसान जत्थेबंदियों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए परिवार के लिए सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग की है।