पंजाब में एक और पुलिस स्टेशन पर हमला! बड़े धमाके से दहला उठा इलाका
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 09:18 PM (IST)
अमृतसर : पंजाब में बड़े धमाके की खबर सामने आई है। पंजाब में पुलिस स्टेशन पिछले कई महीनों से लगातार निशाना बने हुए हैं। इस दौरान कई पुलिस थानों में धमाके भी हुए हैं। आज फिर ऐसी ही घटना घटित होने की खबर मिली है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर जिले के अंतर्गत फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास पर स्थित पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया गया।
जानकारी के अनुसार ऊपर से किसी ने पुलिस स्टेशन के बाहर हैंड ग्रेनेड फेंका, जिससे इलाके में बड़ा धमाका हो गया। यद्यपि विस्फोट के बाद पुलिस दल हमलावरों के पीछे गया, लेकिन वे उन्हें काबू नहीं कर सके। यह भी बताया गया है कि पुलिस ने थाने को बंद कर ताल लगा दिया है। फिलहाल कोई भी पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here