जिले में एक और सैक्स स्कैंडल आया सामने, पीड़िता ने किए हैरानीजनक खुलासे

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 12:10 PM (IST)

मोगा (गोपी राऊके/आजाद) : मोगा जिले में एक और सैक्स स्कैंडल सामने आया है, जिसमें पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर बड़े खुलासे किए हैं, हैरानी की बात तो यह है कि इस रैकेट में जुड़ी कुछ कथित महिलाओं ने रसूखदारों को पहले अपने चुंगल में ऐसा फंसाया कि फिर उनकी कैमरे में नग्न वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करते लाखों रुपए ठगे हैं।

6 महीने पहले हुई इस घटना की पीड़िता ने लंबा समय गंभीर मानसिक परेशानी झेली तथा आखिरकार उसको अब पुलिस प्रशासन के पास पहुंचकर शिकायत करनी पड़ी है, क्योंकि पीडि़ता की वीडियो तथा अश्लील फोटोज भी इस रैकेट को चला रहे कथित लोगों ने वायरल कर दी हैं। जिला पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना द्वारा मामले की जांच डी.एस.पी. सिटी गुरशरनजीत सिंह को दी है, जिन द्वारा मामले की जांच शुरू की है।

पंजाब केसरी के पास उस शिकायत पत्र की कापी है, जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह जिले के एक गांव की रहने वाली थी तथा कुछ समय पहले शहर रहने लग पड़ी तथा इसी दौरान ही उसकी दोस्ती एक महिला के साथ हो गई तथा गत 12 जून को वह उसे एक और अपनी सहेली के घर ले गई तथा इस समय उक्त दोनों ने उसकी कुछ समय पहले कथित तौर पर नहाते समय खींची फोटोज दिखाकर ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि यह फोटोज भी उन द्वारा पहले बाथरूम में खुफिया कैमरा लगाकर खींचीं थी। पीड़िता ने कहा कि फोटोज देखने उपरांत वह डर गई तथा उक्त महिलाओं के झांसे में आ गई। पीड़िता ने कहा कि इस उपरांत उन्होंने कहा कि उसे किसी रसूखवान व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाने पड़ेंगे, नहीं तो तेरी फोटोज वायरल कर दी जाएंगी। पीड़िता ने इस उपरांत उन्होंने मेरी तथा कथित एक रसूखवान व्यक्ति की वीडियो तथा फोटोज भी खुफिया कैमरे द्वारा बना ली।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि कथित महिलाओं ने उसकी वीडियो तथा फोटोज भी वायरल कर दी। जबकि उन्होंने मोटी रकम की वसूली भी की। पीड़िता ने कहा कि यही नहीं इस उपरांत भी उसके विरुद्ध झूठी दर्खास्तें दी गई। उन्होंने मांग की कि उसको इंसाफ दिया जाए। 

पर्दे के पीछे रहकर रसूखवानों की वीडियो बनाने वाले जिम्मेवारों के नाम भी आए सामने

पीड़िता ने कहा कि उनकी महिला मित्र रही महिलाओं ने इस तरह की घटनाओं को अकेले अंजाम नहीं दिया, बल्कि पर्दे पीछे रहकर कई लोग इस रैकेट में शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने रसूखवान लोगों के साथ अपनी कथित निजी रंजिश निकालने के लिए उसको इस्तेमाल किया है। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को अपील की कि वह इस मामले की उच्च स्तरीय जांच विशेष टीम बनाकर करवाए, तो सही सच्चाई सामने आ सकती है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी कार्रवाई करने की बजाय पुलिस द्वारा कथित तौर पर पर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

कई ठगे लोग बदनामी के डर से हुए चुप

पंजाब केसरी को अति भरोसेयोग्य सूत्रों से मिले ब्यौरों में यह तथ्य भी उभरकर सामने आया है कि इस रैकेट की चपेट में मोगा जिला ही नहीं, बल्कि साथ लगते जिलों के बड़े रसूखवान भी आ चुके हैं, परन्तु कथित बदनामी के डर से ठगी का शिकार हुए लोग चुप हो गए हैं।

क्या कहना है पुलिस अधिकारियों का

इसी दौरान ही बार-बार संपर्क करने पर जब जांच अधिकारी डी.एस.पी. सिटी गुरशरनजीत सिंह संधू से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है, परन्तु शिकायतकर्ता महिला बार-बार बुलाए जाने के बावजूद भी बयान दर्ज करवाने नहीं आ रही, जिस कारण मामले की जांच अभी चल रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News