13 साल की बच्ची की हत्या: आरोपी की कोर्ट में पेशी, फिर बढ़ा रिमांड…सामने आएंगे नए खुलासे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 05:28 PM (IST)

जालंधर (जतिंद्र, भारद्वाज) : जालंधर के बस्ती बाबा खेल इलाके में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। 22 नवंबर को हुई इस दिल दहला देने वाली वारदात के मुख्य आरोपी हरमिंदर सिंह को आज 9 दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने पर अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के दौरान अदालत ने पुलिस की मांग पर आरोपी का 2 दिन का अतिरिक्त रिमांड बढ़ा दिया है।

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने से पहले उसे सिविल अस्पताल ले जाकर मैडीकल जांच करवाई। मैडीकल प्रक्रिया पूरी होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को अदालत में लाया गया।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को कातिलाना वारदात से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब अभी आरोपी से लेने बाकी हैं, जिनमें—हत्या की असल वजह, वारदात के समय आरोपी का पूरा घटनाक्रम, किसी और के शामिल होने की संभावना, सबूत छिपाने की कोशिश आदि शामिल है। पुलिस इस दो दिन के रिमांड में आरोपी से वारदात की कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश करेगी। वहीं बच्ची की हत्या से पूरा इलाका अभी तक सदमे में है। परिवार लगातार न्याय की मांग कर रहा है।

पारस एस्टेट में एक 13 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी हरमिंदर सिंह को आज भारी पुलिस बल व पुलिस अधिकारियों की निगरानी में मैजिस्ट्रेट रीत वरिंदर सिंह धालीवाल की अदालत में पेश किया गया। जहां सरकार ने सरकारी वकीलों की मदद से आरोपी का पुछताछ के लिए 4 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था, पुलिस ने अदालत से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। अब रिमांड खत्म होने पर आरोपी को 5 दिसंबर को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News