अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल सहित अन्यों नेताओं पर भी कसा तंज
punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 11:36 AM (IST)

चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज यानी शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा। अनुराग ठाकुर ने कहा, ''दिल्ली में एक भी सिख महिला मंत्री नहीं। दिल्ली में पंजाबी अध्यापकों की भर्ती नहीं। भगवंत मान नशा मुक्त करेंगे या नशा मुफ्त। कुमार विश्वास की तरफ से लगाए गए दोषों पर अरविन्द केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया है। कुछ लोगों की सत्ता की भूख कम नहीं होती। मोहल्ला क्लीनिक में एक भी दवा मुफ्त नहीं मिलती है। 'आप' का मतलब अरविन्द एंटी पंजाब है।
यह भी पढ़ेंः विभाग चुनाव में व्यस्त, प्रॉपर्टी व्यापार के बड़े मगरमच्छ धांधलेबाजी में मस्त
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, ''चन्नी ने नोट कमाए और नौ दो ग्यारह हो गए। भतीजा पकड़ा गया तो कहते उनका कोई लेना-देना नहीं। पी.एम. मोदी की सुरक्षा में लापरवाही हुई तो कहते हैं उनकी जिम्मेदारी नहीं। ट्रांसवर्सल तक जो सी.एम. नहीं कर सके, जो टॉस कर ट्रांसफर की बात करें। आपको फैसला करने वाला नेता चाहिए या टॉस करके फैसले लेने वाला चाहिए। भ्रष्टाचार विरुद्ध ई.डी. की कार्यवाही चलती रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here