कैप्टन ने पाकिस्तान द्वारा सिख श्रद्धालुओं पर लगाए 20 डॉलर के जजिया को हटाने का मामला पुन: उठाया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 02:14 PM (IST)

जालंधर(धवन): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन करने के लिए पाकिस्तान आने वाले सिख श्रद्धालुओं पर लगाए गए 20 डॉलर जजिया (टैक्स) को हटाने के मामले को फिर केंद्र सरकार के समक्ष उठाया है। 

PunjabKesari

कैप्टन ने कहा कि भारत सरकार को यह मामला पाकिस्तान के साथ बैठक के दौरान अवश्य उठाना चाहिए क्योंकि सिख श्रद्धालुओं के अंदर इस बात को लेकर रोष है कि श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन करने के लिए उन पर 20 डॉलर का सर्विस चार्ज लगाया गया है। चूंकि यह मामला दूसरे देश की सरकार से जुड़ा हुआ है इसलिए इस संबंध में केवल भारत सरकार ही इस मामले को पाकिस्तान सरकार के सामने उठा सकती है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के मध्य श्री करतारपुर साहिब कॉरीडोर को लेकर होने वाली बैठक में 20 डॉलर जजिया पर बातचीत होनी चाहिए तथा इसे खत्म किया जाना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News