कॉलेज से घर जा रहे युवक को हथियारबंद लड़कों ने बनाया बंधक, फिर....
punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 07:32 PM (IST)

मोगा (आजाद) : सिटी साउथ थाना अंतर्गत लाल सिंह रोड मोगा निवासी जोबनप्रीत को कुछ हथियारबंद लड़कों द्वारा अगवा कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। उसे घायल अवस्था में अस्पताल मोगा में भर्ती कराया गया। इस मामले की जांच कर रहे सहायक अधीक्षक वरिंदर कुमार ने कहा कि पुलिस को दिए शिकायती पत्र में जोबनप्रीत ने कहा कि वह गुरु नानक कॉलेज मोगा से पैदल अपने घर जा रहा था, तभी एक मोटरसाइकिल सवार रोहन और उसके अज्ञात साथी ने उसे घेर लिया और उसका चेहरा ढक कर जबरन मोटरसाइकिल पर ले जाकर उसकी मारपीट की।
पीड़ित ने कहा कि वे मुझे मोगा के निगाहा रोड स्थित एक सैलून में ले गए, जहां उनके अन्य साथियों ने भी बुरी तरह पीटा और घायल कर दिया। उसने भाग कर अपनी जान बचाई और बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल मोगा में भर्ती कराया गया। इस संबंध में पुलिस ने रोहन, बबलू व 4-5 अज्ञात लड़कों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी सहायक अधीक्षक ने बताया कि अभी तक रंजिश का पता नहीं चला है। असलियत तभी सामने आने की संभावना है जब कथित अपराधियों को काबू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here