आर्म्ड पुलिस अधिकारी बन दे रहा था पंजाब पुलिस को धमकी,गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 11:32 AM (IST)

लुधियानाः कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ऐलाने गए अनिश्चितकालीन कर्फ्यू दौरान अपनी ड्यूटी कर रहे पंजाब पुलिस ने आर्मी अधिकारी होने का डर दिखाने वाले एक नौसरबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। काबू किए उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना मोती नगर अधीन आती मच्छी मार्किट शेरपुरा कलां में ड्यूटी कर रहे थाना मोता नगर के  थानेदार मेवा सिंह ने बताया कि 24 मार्च को वह कर्फ्यू  संबंधी उक्त स्थान पर नाकाबंदी संबंधी मौजूद थे।

इस दौरान एक व्यक्ति जिसने पुलिस वर्दी पहनी हुई थी उसके पास आया उसने उस पर रौब झाड़ते हुए कहा कि आप अपनी ड्यूटी अच्छे ढंग से नहीं कर रहे। जब थानेदार ने उसकी पहचान पूछी तो उसने अपने आप को आर्म्ड पुलिस जालंधर का अधिकारी बताया,जबकि आई कार्ड और बटालियन के बारे में पूछने पर वह तसल्लीबख्श जबाव नहीं दे सका।

पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो वह नकली अधिकारी निकला।वह असली अधिकारी को गुमराह करके धमकारने की कोशिश कर रहा था। थाना मोती नगर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज करके उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है,जिसकी पहचान सुखजिंद्र पुत्र संत राम निवासी बचन कालोनी नजदीक सरपंच कालोनी लुधियाना के तौर पर हुए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News