पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, पकड़ी गई हथियारों की खेप

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 12:05 PM (IST)

अमृतसर (आर. गिल): भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे अमृतसर देहात के गांव घोनेवाल में ग्राम रक्षा समिति की सतर्कता ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने रामदास थाना क्षेत्र के रावी नदी किनारे से पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई भारी हथियारों की खेप बरामद की है। इसमें 2 आधुनिक एके-सीरीज असॉल्ट राइफलें (8 मैगजीन सहित), एक .30 बोर पिस्तौल (2 मैगजीन सहित), 245 जिंदा कारतूस (7.62 एमएम) और 50 जिंदा कारतूस (.30 बोर) शामिल हैं।

एस.एस.पी. अमृतसर देहात मनिंदर सिंह ने प्रैस कॉन्फ्रैंस में बताया कि ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को खेतों में एक संदिग्ध बैग दिखा। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैग की तलाशी ली और यह खतरनाक खेप बरामद की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार पंजाब में अशांति फैलाने की कौशिश कर रहा है। ड्रोन या अन्य माध्यमों से हथियार भेजकर गैंगस्टरों और आतंकियों को सप्लाई की जा रही है, लेकिन हमारी पुलिस और गांववासियों की मुस्तैदी से ऐसी हर साजिश को नाकाम किया जा रहा है।

एस.एस.पी. ने चेतावनी दी कि यह खेप किसी बड़े हमले या गैंगवार के लिए थी। इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पूछताछ से पता चलेगा कि ये हथियार किसके पास पहुंचने वाले थे। पुलिस हर कोण से जांच कर रही है और जल्द ही तस्करों व प्राप्तकर्त्ताओं को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।

पिछले कुछ महीनों में अमृतसर सीमा पर हथियार तस्करी के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन ग्राम रक्षा समिति की भूमिका पहली बार इतनी निर्णायक साबित हुई है। उन्होंने गांव वालों को सराहा और कहा कि सीमा सुरक्षित रखने में हर नागरिक की जिम्मेदारी है। ऐसी सूचना पर तुरंत पुलिस को बताएं।

पंजाब पुलिस ने फिर साबित कर दिया कि पाक प्रायोजित नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यह कार्रवाई दिवाली के ठीक बाद हुई, जब आतंकी मौकों की तलाश में रहते हैं। पुलिस की यह मुहिम पंजाब को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक और मजबूत कदम है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash