फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को लूटने वाले 2 आरोपी Arrest, हज़ारों की नकदी बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 10:11 PM (IST)

भोगपुर (स.ह.): थाना भोगपुर की पुलिस ने होशियारपुर की मिडलैंड माइक्रोफिन फाइनेंस लिमिटिड कंपनी के कर्मचारी के साथ लूटपाट करने के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 हजार रुपए और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह भट्टी उर्फ सन्नी भट्टी तथा हरप्रीत सिंह हैप्पी निवासी रास्तगो भोगपुर के रूप में हुई है।
डी.एस.पी. सब डिवीज़न आदमपुर सुखनाज सिंह ने बताया कि हरमोहित सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी रमदास जिला अमृतसर जोकि मिडलैंड माइक्रोफिन फाइनेंस लिमिटिड कंपनी होशियारपुर में कर्मचारी है, वह 4 जुलाई को अपने साथी के मोटरसाइकिल पर सवार होकर रास्तगो से 30 हजार रुपए कलैक्शन इकट्ठी करके जा रहा था। उसके बैग में 30,300 रुपए, ए.टी.एम. और पासबुक्स थीं।
जब वह रास्तगो से माणकढेरी के पास पहुंचे तो रास्ते में 3 युवक खड़े थे जिन्होंने उनका रास्ता रोक लिया। एक युवक के पास दातर थी जबकि दूसरे के पास कस्सी थी जिसने उसके सिर पर वार किया और वह नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपी 30 हजार रुपए, ए.टी.एम. और पासबुक्स निकाल कर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।
एस.एस.पी. मुखविंदर सिंह भुल्लर के आदेश पर सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह की अगुवाई में सारे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई। नाकेबंदी के दौरान भगत सिंह चौक भोगपुर से 2 युवकों को शक के आधार पर काबू कर सख्ती से उनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने माना कि उन्होंने ही मिडलैंड माइक्रोफिन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ लूट की थी। पुलिस इन आरोपियों को अदालत में पेश कर इनका रिमांड हासिल करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here