गिरफ्तार गैंगस्टर युवराज जोरा पांच दिन के पुलिस रिमांड पर, कई अहम खुलासे होने की उम्मीद
punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 04:07 PM (IST)

जीरकपुर (मेशी) : बीते दिनों फगवाड़ा में एक पुलिसकर्मी की हत्या करने के बाद जीरकपुर के ढकोली स्थित एक होटल में छिपे गैंगस्टर युवराज जोरा को शुक्रवार जीरकपुर पुलिस ने डेराबस्सी कोर्ट में पेश किया। लिहाजा कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जिस दौरान पुलिस को कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
हालांकि पुलिस को पहले ही पता चल गया है कि हरियाणा नंबर की गाड़ी में छोड़ने आए गुर्गे भी 'तेजा गैंग' के सरगना थे और उन्हीं के कहने पर ही वे जोरा को जीरकपुर तक छोड़ने आए थे। इसके बाद पुलिस ने हरियाणा नंबर वाली कार का पता लगाने के लिए होटल में जोरा द्वारा दिए गए फर्जी आधार कार्ड के पता ट्रेस करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक नवांशहर के पास महतपुर गांव में रहने वाले तेजा मेहतापुरिया के खिलाफ 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं और तेजा कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था। पुलिस उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इससे पहले पुलिस यह पता लगा रही है कि ये तत्व हथियार कहां से लाते हैं और फर्जी आधार कार्ड कैसे बनाते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here