पंजाब में बड़ी वारदात टली! गैं'गस्टर अर्श डल्ला के गुर्गे चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 03:01 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब : जिला फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने गैंगस्टर अर्श डल्ला गिरोह के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5 पिस्तौल .32 बोर, 05 जिंदा कारतूस, 1 एक्टिवा और 2 मोबाइल बरामद हुए हैं। यह खुलासा फतेहगढ़ साहिब के एस.एस.पी.  डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल ने कहा कि इन आरोपियों के जेल में भी कनेक्शन हैं। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है, जिससे कई और खुलासे होने की संभावना है।

एस.एस.पी. डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि पंजाब सरकार व डी.जी.पी. गौरव यादव के दिशा-निर्देशों के अनुसार गैंगस्टरों व बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राकेश यादव एस.पी., पुलिस जांच फतेहगढ़ साहिब व निखिल गर्ग को डी.एस.पी. इन्वेस्टिगेशन फतेहगढ़ साहिब के निर्देशानुसार अमरबीर सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. सरहिंद की पुलिस टीम की देखरेख में अमृतसर के रहने वाले दो आरोपियों से 5 देसी पिस्तौल .32 बोर और 05 जिंदा रौंद बरामद करने में सफलता हासिल की है।

सी.आई.ए. टीम ने  साहिल और गुरकीरत सिंह, अमृतसर को सरहिंद से गिरफ्तार किया और उनके पास से 05 देशी पिस्तौल .32 बोर और 05 जिंदा रौंद बरामद किए। आरोपी के खिलाफ सरहिंद पुलिस स्टेशन में असला एक्ट के तहत थाना सरहिंद में मामला नंबर 12 दिनांक 11.02.25 को दर्ज किया गया था। आरोपी गुरकीरत सिंह मलेशिया में एक साल बिताने के बाद मई 2024 में वापस लौटा। ये दोनों आरोपी अमृतसर निवासी तेजबीर सिंह उर्फ साबू के माध्यम से गैंगस्टर अर्श डल्ला के लिए काम करते थे, जो  हत्या व अवैध हथियार के मामलों में पटियाला जेल में बंद है।

आरोपी साहिल और तेजबीर सिंह अमृतसर के मोहल्ला शरीफपुरा के रहने वाले हैं, इसलिए वे एक-दूसरे के दोस्त हैं। तेजबीर सिंह उर्फ ​साबू गैंगस्टर अर्श डल्ला का सहयोगी है, जिसने अमृतसर में एक हत्या और अन्य बड़ी वारदातों और जबरन वसूली को अंजाम देने के लिए इन आरोपियों को ये हथियार मुहैया कराए थे। उन्हें समय रहते पकड़ लिया गया और बड़ी घटना होने से रोक दिया गया। पटियाला जेल में बंद आरोपी तेजबीर सिंह को जेल से बाहर लाकर गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी अहम खुलासे होने की उम्मीद है। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News