केजरीवाल पर सोनी बोले- सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़े देखो

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 06:31 PM (IST)

चंडीगढ़ः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से पंजाब के किसानों के खिलाफ दिए बयान का शिक्षा मंत्री ओ पी सोनी ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण होने का कारण वाहन, कूड़े का जलना, इंडस्ट्री और उतर प्रदेश में पराली जलाना है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के पाॅल्यूशन से पंजाब का कोई लेना-देना नहीं, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों से पता लगता है कि पंजाब का पाॅल्यूशन दिल्ली के मुकाबले कम है।

सोनी ने कहा पंजाब के नजदीक चंडीगढ़ है और यहां वातावरण बिल्कुल साफ है तो पंजाब से दिल्ली तक कैसे असर हुआ, केजरीवाल अपनी कमियां छुपाने के लिए पंजाब पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा पिछले साल पंजाब का ऐ क्यू आई 275 के करीब था जबकि इस बार सरकार के प्रयासों से इसमें 60 प्रतिशत सुधार हुआ। सोनी ने कहा खुद प्रधान मंत्री ने पंजाब के किसानो की तारीफ की है। उन्होंने कहा अभी तक 21000 एकड़ रकबे में आग लगी है जबकि पिछले साल अभी तक 28000 रकबे में आग लगाई गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News