शाम ढलते ही "अय्याशी का अड्डा" बन जाती है सब्जी मंडी, जोरों से चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा
punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 11:50 AM (IST)

लुधियाना(राम): बहादरके रोड स्थित सब्जी मंडी शाम ढलते ही अय्याशी का अड्डा बन जाती है। यहां पर जिस्मफरोशी का धंधा जोरों पर चल रहा है। यहां न केवल जिस्म बेचने और खरीदने का गोरखधंधा खुलेआम चलता है, बल्कि नशे के सौदागर भी यहां नशे की ब्रिकी का काला कारोबार करने के लिए सक्रिय हो जाते हैं।
इसके कारण इलाके में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां पर 5-6 सैक्स वर्कर भी सक्रिय हैं। सब्जी मंडी में बने 2 कमरों में शाम को कुछ ट्रक चालक और अय्याश किस्म के लोग इनके साथ अय्याशी करते हैं। खाली जगह में फैंका गया आपत्तिजनक और नशे का सामान भी इसका सबूत है लेकिन मंडी बोर्ड के अफसर इस पूरे प्रकरण में जैसे सो रहे हैं।
लोग बोले-पुलिस करे सख्त कार्रवाई
यहां आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि नशे के खात्मे व समाज विरोधी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस इलाके खास तौर पर सब्जी मंडी में पेट्रोलिंग और गश्त को बढ़ाए और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।