जमानत पर बाहर आते ही नेता ने किया धमकी भरा वीडियो वायरल, सहमे परिवार
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 12:36 PM (IST)

खन्ना : गत दिनों हलका खन्ना के 4 ब्लॉक प्रधानों और 3 अन्य सीनियर नेताओं पर विभिन्न संगीन धाराओं अधीन हुए पर्चे दर्ज का मामला उस समय फिर गर्मा गया जब जमानत पर बाहर आते ही उक्त नेताओं में से एक नेता की तरफ से अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर एक गीत 'सानू ऐरे गैरे बंदे दी न परवाह बल्लीए, साडे केसां दे न मिलदे गवाह बल्लीए', अपनी खुद की फोटो लगा कर वीडियो अपलोड कर दिया गया। जिसके साथ मामले के मुदई दुकानदार और अन्य उनके हिमायती दुकानदारों में सहम का माहौल पाया गया। इस मामले को लेकर मुद्दईयों द्वारा एक प्रैस कॉन्फ्रैंस करके उक्त नेता पर और भी कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
अंकित मकौल ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते आरोपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त आप नेता द्वारा जमानत पर आते ही अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर गीत 'सानू ऐरे गैरे बंदे दी न परवाह बल्लीए साडे केसां दे न मिलदे गवाह बल्लीए' का धमकी भरा वीडियो अपलोड कर दिया गया वहीं और कई प्रकार की बातें भी कही गई हैं। जिससे उनको और उनके परिवारों में डर और सहम का माहौल पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि इस नेता से उनकी जान को खतरा लग रहा है और यह नेता उनको या उनके किसी भी पारिवारिक सदस्य को जानी नुक्सान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि उक्त नेता की तरफ से ऐसी हरकत करके सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई गई हैं।
इस मौके उनकी तरफ से एस.एस.पी. खन्ना से मांग भी की गई कि इस सारे मामले को गंभीरता से लेते हुए आप नेता पर कार्रवाई की जाए और उनकी जान-माल की रक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाए जाएं। इस मौके तरनबीर सिंह, प्रदीप कुमार, अर्पण सूद, गोपाल कृष्ण, अमरजीत सिंह, कृष्ण लाल, बहादुर सिंह, सतीश कुमार, गुरदास लखी, गौरव वर्मा, रमन सूद, प्रदीप कुमार समेत बड़ी संख्या में दुकानदार मौजूद थे।
पुलिस : प्रशासन द्वारा कार्रवाई न की तो शुरू करेंगे संघर्ष: योगेश चड्डा
इस मामले को लेकर मेन बाजार दुकानदार यूनियन के मुख्य नेता योगेश मक्कड़ और सोनू चड्डा ने कहा कि आरोपी नेता की तरफ से जमानत पर बाहर आते सारे वीडियो अपलोड करके मुदईयों और उनके सहयोगियों को धमकाने की कोशिश की घटिया हरकत की गई है। ऐसा करके उनकी तरफ से सरेआम कानून को हाथ में लिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन की तरफ से इस मामले को लेकर आरोपी पर कोई कार्रवाई न की गई तो शहर के और भी बाजारों के दुकानदारों को साथ लेकर संघर्ष शुरू किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here