ए.एस.आई. का आत्महत्या करने का मामला, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 10:14 AM (IST)

चंडीगढ़ (हांडा): होशियारपुर के थाना हरियाणा में तैनात ए.एस.आई. सतीश कुमार ने 9 सितम्बर, 2022 को थाने में ही अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या का कारण थाना टांडा के एस.एच.ओ. ओंकार सिंह को बताया गया था। आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसे पढ़ कर वीडियो भी बनाया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था।
घटना के बाद मृतक की पत्नी ने बयान दिया था कि उसके पति की मौत सर्विस रिवाल्वर साफ करते वक्त गोली चलने से हुई है लेकिन अब मृतक सतीश के भाई ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जालंधर रेंज के डी.आई.जी. को नोटिस जारी कर मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। मामले की सुनवाई अब 19 दिसम्बर को होगी। याचिका में अभी तक एफ.आई.आर. दर्ज नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाए गए हैं जबकि सुसाइड नोट में सतीश ने अपनी मौत की वजह एस.एच.ओ. द्वारा प्रताड़ित किया जाना बताया था।
पहले दाखिल याचिका पर भी हो चुका है नोटिस जारी
पुलिस व प्रशासन की ओर से इस मामले में अभी तक कार्रवाई नहीं होने के बाद कपूरथला के रहने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता और लंबे अर्से तक कंज्यूमर कोर्ट के सदस्य रहे सुरिंद्र मित्तल ने भी एडवोकेट रंजन लखनपाल के जरिए एक याचिका पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल की हुई है। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार व पंजाब के डी.जी.पी. सहित अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर 5 दिसम्बर तक जवाब मांगा हुआ है। कोर्ट ने अगली सुनवाई तक मामले से जुड़ा सारा रिकार्ड व रिपोर्ट एफिडेविट के माध्यम से दाखिल करने को कहा है।
ए.एस.आई. सतीश को गालियां निकालते हुए जलील किया था
मरने से पहले ए.एस.आई. सतीश कुमार ने एस.एच.ओ. टांडा जिला होशियारपुर पर आरोप लगाए थे कि वह आधी रात को थाना हरियाणा जिला होशियारपुर आए थे। वहां उस रात ए.एस.आई. सतीश कुमार ड्यूटी ऑफिसर था। एस.एच.ओ. ओंकार सिंह बराड़ ने सतीश कुमार ने उसी दिन सुबह हाईकोर्ट में लगने वाले केसों के बारे पूछताछ की, जिस पर उन्होंने बताया था कि जो केस हाईकोर्ट में लगना है, उसकी फाइल एक दिन पहले ही केस के जांच अधिकारी को दे दी गई है।
ओंकार सिंह बराड़ ने ए.एस.आई. सतीश कुमार को मां-बहन की गालियां निकालते हुए जलील किया, जिसके बाद सतीश कुमार सुबह एस.एस.पी. होशियारपुर के कार्यालय में त्यागपत्र देने भी गया लेकिन वह मिले नहीं। इसके बाद वह दोबारा थाने आया और सॢवस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। थाना हरियाणा के एस.एच.ओ. बलजिंद्र सिंह ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि जब वह सुबह थाने आए तो ए.एस.आई. सतीश बहुत परेशान था। आत्महत्या की घटना के बाद थाने में डी.डी.आर. तक दर्ज नहीं की गई जबकि अपनी रिपोर्ट में थाना हरियाणा के एस.एच.ओ. बलजिंद्र सिंह ने ए.एस.आई. सतीश कुमार की आत्महत्या का कारण एस.एच.ओ. टांडा ओंकार सिंह बराड़ को ही बताया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here