"मेरी बीवी लौटा दो..." रोते-रोते बोला पंजाब पुलिस का  ASI, करें मदद

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 02:19 PM (IST)

बठिंडाः अपनी पत्नी को वापिस लेने के लिए मैस में तैनात ए.एस.आई. सोमवार को रोते हुए एस.एस.पी. दफ्तर में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे।

उक्त ए.एस.आई. ने एक अन्य पुलिस अधिकारी पर अपनी पत्नी को जबरदस्ती अपने पास रखने का आरोप लगाया और एस.एस.पी. से उक्त मामले में इंसाफ की मांग की। उल्लेखनीय है कि उक्त पुलिस अधिकारी बॉक्सिंग का खिलाड़ी रह चुका है और गोल्ड मैडल विजेता है।  एस.एस.पी. दफ्तर पहुंचे ए.एस.आई. रूप सिंह ने बताया कि एक पुलिस कर्मचारी ने उसकी पत्नी को जबरदस्ती अपने पास रखा हुआ है। इस मामले में वह लंबे समय से पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगा रहा है पर पुलिस विभाग ने उसकी कोई मदद नहीं की।

वह अधिकारियों के दफ्तरों में चक्कर लगाने के लिए मजबूर है पर अभी तक उसे इंसाफ नहीं मिला। रोते हुए उसने मांग की कि उसकी पत्नी को उक्त पुलिस अधिकारियों को चंगुल से छुड़वा कर उसके हवाले किया जाएं। उक्त ए.एस.आई. अपने समय में अच्छा मुक्केबाज था और गोल्ड मैडल विजेता भी है पर आज वह बेबस नजर आ रहा है और इंसाफ लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News