सरकारी पिस्टल को साफ करते अचानक चली गोली से सहायक सब इंस्पैक्टर की मौत

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 03:29 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद)  सरकारी सर्विस पिस्टल साफ करते समय पिस्टल से अचानक गोली चलने से एक सहायक सब इंस्पैक्टरकी मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डिटैक्टिस हरविन्द्र सिंह संधु,गुरदासपुर सदर पुलिस स्टेशन इंचार्ज रजिन्द्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
            

इस घटना संबंधी मृत्क सहायक सब इन्सपैक्टर बलदेव सिंह निवासी गांव राजपुरा की पत्नी निर्मलजीत कौर ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि उसका पति पूर्व पुलिस महानिदेशक पंजाब सर्बजीत सिंह विरक के साथ सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात था। आज कल पांच दिन की छुटी पर गांव आया हुआ था। गत रात लगभग 9-30 बजे वह घर में अपने सरकारी पिस्टल को साफ कर रहा था कि पिस्टल में गोली रह जाने के कारण पिस्टल से अचानक गोली चल गई जो बलदेव सिंह की आंख में लगी  जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
       

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मृत्क की पत्नी  के ब्यान के आधार पर  धारा 174 अधीन कार्रवाई कर मृत्क का पोस्टमार्टम करवा शव वारिसों को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News