विधानसभा 2022: शिरोमणि अकाली दल ने एक और उम्मीदवार का किया ऐलान
punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 04:22 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज यह घोषणा की है कि पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों में ज़िला फिरोजपुर के जीरा विधानसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल की टिकट पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सीनियर अकाली नेता सरदार जन्मेजा सिंह सेखों चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की गलत और तानाशाही नीतियों के चलते पंजाब में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है।
इसी के साथ पंजाब में नशा, बेरोजगारी, लैंड माफिया और रेत माफिया आदि पूरी तरह से सरगरम है। सुखबीर सिंह ने जीरा विधानसभा हलके के लोगों से अपील की कि वह जीरा विधानसभा हलके से जन्मेजा सिंह सेखों को भारी मतों से चुनाव में जीत दर्ज करवाएं और चुनाव जीतने पर सरदार सेखों शिरोमणि अकाली दल की आने वाली सरकार का हिस्सा बनेंगे। इस अवसर पर पंजाब के पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका, देहाती फिरोजपुर के पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह जिंदू और गुरुहरसहाय के हलका इंचार्ज वरदेव सिंह नोनी मान भी मौजूद थे।