Raid करने आई पुलिस को देख लड़के ने घर को लगा दी आग, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 03:24 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर गोराया): आज दीनानगर के गांव अवांखा में उस समय माहौल अफरा-तफरी वाला हो गया जब गांव के एक युवक के घर सुबह जिला गुरदासपुर की पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों को लेकर छापेमारी की गई। इस दौरान युवक ने अपने घर के सारे सामान में आग लगा दी और घर का सामान गली में फेंकना शुरू कर दिया।
युवक गुस्से में गैस सिलेंडर लेकर छत पर चढ़ गया और खुद को आग लगाने की धमकी देने लगा। युवक ने कहा कि अगर कोई अधिकारी उसके पास आया तो वह आत्महत्या कर लेगा। इसके बाद वहां पूरे शहर से लोगों का भारी जमावड़ा लग गया और युवक द्वारा बहुत बड़े स्तर पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया।
इस संबंध में जब पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो पुलिस ने अभी तक किसी भी तरह की बातचीत करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि जांच अभी जारी है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे फिर बात की जाएगी पर यह हाई वोल्टेज ड्रामा इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here