बीच सड़क Couple को घेरकर बेरहमी से पीटा, शोर मचाने पर...

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 12:50 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि):घर के बाहर आकर गाली गालौच करने की जब थाने में शिकायत देकर दंपति वापिस आ रहा था तो उन पर हमला कर गंभीर रुप से घायल करने के आरोप में थाना मॉडल टाऊन की पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान अमृतपाल सिंह,मनू, पिंचू और मनी निवासी डा. अंबेदकर नगर के रुप में हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में उसी इलाके की रहने वाली नीशा ने बताया कि गत 10 जुलाई सुबह 11.30 बजे उक्त आरोपी घर के बाहर आकर गाली गालौच करने लग पड़े और मेन गेट की तोड़फोड़ भी की। जिसके बाद शाम 4.15 बजे अपने पति कर्मजीत सिंह और जेठ जसबीर सिंह के साथ पुलिस को शिकायत लिखवाने थाने गई,लेकिन वापिस आते समय उक्त आरोपियों ने उन्हें घेर कर मारपीट करनी शुरु कर दी। उनकी तरफ से शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News