कबड्डी खिलाड़ी किंदा पर हमले के मामले में घिरा अमना लोपे आया मीडिया के सामने

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 01:03 PM (IST)

मोगा: मोगा के बधनी कलां में गत रात कबड्डी खिलाड़ी कुलविंदर किंदा के घर पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस हमले के बाद किंदा ने लाइव होकर कमेंटर अमना लोपे पर आरोप लगाए, जिसके बाद अब अमना लोपे भी मीडिया के सामने आयां।

उसने बताया कि वह कल रात अपने घर सो रहा था तभी उसे फोन पर पता चला कि कबड्डी खिलाड़ी अपनी मां के घायल होने का आरोप उस पर लगा रहा है। उसने उसी समय खुद को पुलिस के आगे सेरेंडर कर दिया। अमना लोपे का कहना है कि उसका इस मामले के साथ कोई लेना-देना नहीं है वह इसकी जांच के लिए पूरी तरह तैयार है। वह ऐसा काम करने के बारे सोच भी नहीं सकता, जिसके बाद वह गांव की पंचायत के साथ थाने पहुंचा।

उसने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि मेरा नाम लेकर यह सब क्यों किया गया है। अमना लोपे ने कहा कि इस मामले की पूरी तरह जांच होनी चाहिए और जब भी उसे प्रशासन बुलाएगा, वह जांच में पूरी तरह शामिल होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News